दंगल: प्याज की बढ़ती कीमत, सरकार के पास नहीं कोई इलाज
प्याज 100 के पार पहुंच गया है, लेकिन आज की बहस सिर्फ ये नहीं है. बहस ये है कि प्याज पर अब जब सवाल पूछा जा रहा है तो सरकार के मंत्री कहते हैं, हमें क्या पता प्याज की कीमत? प्याज की कीमतों का मुद्दा संवेदनशील रहा है, बावजूद इसके पिछले कई हफ्तों से प्याज की चढ़ती कीमतों को लेकर सरकार एक्शन में नहीं आई…